सूर्य ग्रहण: दिन में चार मिनट तक रहेगा अंधेरा, आसमान में क्या प्रयोग करने जा रहे वैज्ञानिक

 

सूर्य ग्रहण: दिन में चार मिनट तक रहेगा अंधेरा, आसमान में क्या प्रयोग करने जा रहे वैज्ञानिक























पृथ्वी सौर मंडल का इकलौत ग्रह है जहां से पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है.

हर 18 महीने में पृथ्वी के किसी न किसी हिस्से में सूर्य ग्रहण लगता है. आठ अप्रैल को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर दुनिया भर के लोग उत्साहित हैं, क्योंकि उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा और चार मिनट नौ सेकंड तक पूरी तरह से अंधेरा रहेगा.

यह सूर्य ग्रहण कनाडा, उत्तरी अमेरिका से लेकर मैक्सिको तक दिखेगा.

यह समय पिछले सूर्य ग्रहणों की तुलना में काफी लंबा है, इसलिए इस दौरान नासा के वैज्ञानिकों ने कई प्रयोग भी करने की योजना बनाई है.




दुर्लभ पूर्ण सूर्य ग्रहण












पूर्ण सूर्य ग्रहण कितना दुर्लभ है, इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि इस शताब्दी में तीनों देश यानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको, तीनों को मिलाकर पहली बार पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा.


0 Comments

Do leave your comments

Post a Comment

Do leave your comments

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post

Comments System

[blogger][facebook]